LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशव्यापार

देश की राजधानी दिल्‍ली समेत कई राज्यों में आज से सीएनजी की कीमतों में हुआ इजाफा

देश की राजधानी दिल्‍ली में समेत कई राज्यों में आज सुबह से सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है. दिल्‍ली में सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 60.4 रुपये, रेवाड़ी में 61.10 रुपये और करनाल व कैथल में सीएनजी 59.30 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है. वहीं, राजस्‍थान के तीन शहरों में आज से सीएनजी की नई दरें लागू हुई हैं.

सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, राजधानी में सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है. इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था. शनिवार सुबह से दिल्‍ली सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो की दर मिल रही है.

सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी की कीमत रिवाइज करने के बाद यह राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमन्द में 67.31 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस मुख्य रूप से दिल्ली में संचालित होती है. यह गेल इंडिया, भारत पेट्रोलियम और दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुई थी.

इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं, इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी.

बता दें 1 अक्टूबर के बाद से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने चौथी बार सीएनजी के दाम बढ़ाये हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस फैसले के बाद बाकी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का फैसले लेंगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. आज शनिवार (4 दिसबंर) को ईंधन के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानें किस शहर में कितने में मिल रहा पेट्रोल
Delhi में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
Mumbai में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
Chennai में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर है.
Kolkata में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है.
Lucknow में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर है.

Related Articles

Back to top button