LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिए निर्देश

झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस आशय की जानकारी ट्विटर पर दी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार जनता के सुख-दुख में शामिल है. हम कोविड से मरने वाले परिजन की कमी तो पूरी नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.’’

बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी उपायुक्तों को राशि का वितरण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मुआवजा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिया जाएगा.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए और 159 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,038 मामले और 35 मौतें शामिल हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस से 4,74,111 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अबतक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button