LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जाने ये नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनमें भक्तों की गहरी आस्था है. यहां का बांके बिहारी मंदिर भी विश्व प्रसिद्ध है. यहां पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो.

अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीष शर्मा ने आदेश की प्रति साझा करते हुए मीडिया को बताया कि कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button