उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगरानी टीमों को सक्रिय रहकर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश

गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण,सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न टीमों के प्रभारी अधिकारियों को जैसे उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम के अधिकारी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से जान लें एवं अपने दायित्व एवं कर्तव्यों से भलीभांति परिचित हो लेने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी उड़नदस्ता एवं निगरानी टीम सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दें तथा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के नगद, शराब वितरण या अन्य किसी प्रलोभन इत्यादि की शिकायत पर उड़नदस्ता टीम तत्काल स्थान पर पहुंच कर रिश्वत की वस्तुएं जब्त करेंगे तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे। स्थाई निगरानी टीम आवाजाही के मार्ग पर अवस्थित चेक पोस्ट, नाका इत्यादि पर रहकर अवैध नकदी, शराब, प्रलोभन की वस्तुएं आदि पर कड़ी निगरानी रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थाई निगरानी समिति एवं उड़नदस्ता टीम आदर्श आचार संहिता एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन पर रोक लगाते हुए निष्पक्ष, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने उड़नदस्ता टीम एवं निगरानी टीमों को भारत निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार उनकी भूमिका के बारे का निर्वहन करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के बरामदगी पर तत्काल वीडियोग्राफी किए जाने तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सी-विजील ऐप अथवा टोल फ्री नंबर 1950 पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा प्रलोभन दिए जाने की शिकायत पर तत्काल उड़नदस्ता टीम द्वारा निर्धारित समय सीमा केे भीतर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button