LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त कई नेताओ ने की समाजवादी पार्टी ज्वाइन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त नेताओं के दल-बदल का खेल भी शुरु हो गया है. खासकर बीजेपी के अनेक मंत्रियों और विधायकों ने सपा का रूख किया है.

आज अनेक नेताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा की सदस्यता लिया. फर्रुखाबाद, उन्नाव, मऊ, कानपुर, आगरा, औरैया, लखीमपुर, बहराइच, बस्ती, समेत कई जिलों के नेताओं ने सपा ज्वाइन की.

सपा ज्वाइन करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा, भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी समाज के लोग सपा में आ रहे हैं. बीजेपी ने सबका-साथ सबका विकास की बात कही लेकिन आज गुलाम बनाने की साजिश हो रही है.

पिछड़े और दलित अब ठगे नहीं जाएंगे. हम 5 साल तक इंतजार करते रहे लेकिन जब भरोसा डगमगाने लगा तब पिछड़े समाज का हित देखकर मैंने सपा में शामिल होने का फैसला किया, सपा मेरा पुराना घर है.

दारा सिंह चौहान ने कहा, मेरे समाज के बहुत लोग सपा ज्वाइन कर रहे हैं. साथ सबका लिया, विकास चंद लोगों का किया गया. अनाज और लालच देकर ठगने की कोशिश हो रही है. ये अब चलेगा नहीं. दलित, पिछड़े, वंचित ने बीजेपी को समर्थन दिया था.

आज सर्दी की रात में किसान चारपाई लगा कर खेत पर सो रहा है. टीचर पर लाठियां भांजी जा रही है. 28 संगठन के लोग धरना दे रहे हैं. चुनाव आयोग इजाजत दे दे तो कल अखिलेश यादव सीएम होंगे. 5 साल इंतजार किया लेकिन आरक्षण छीनने की कोशिश शुरू हुई. संविधान से छेड़छाड़ शुरू हुई तो हमने सपा का रुख किया.

दारा सिंह चौहान ने कहा, ब्राह्मण भी बीजेपी से नाराज है. 85 तो हमारा है 15 में ही बटवारा है. अखिलेश जी का जो विजन है वो देश में लोग अपनाना चाह रहे हैं. पिछड़ों की गिनती नहीं की जा रही, जनगणना नहीं हो रही. जानवरों की गिनती हो रही है, क्या पिछड़े इतने गए गुजरे हैं.

जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी पर काम करेंगे. अखिलेश यादव को सीएम बनने की लिए समाज के सभी लोग मन बना चुके हैं. अखिलेश विजय यात्रा लेकर चले तो अभिमन्यु की तरह घेरने का काम किया गया. 6 रथ निकाले गए अखिलेश 7वें फाटक से निकलकर बाहर आ गए.

दारा ने कहा, पिछड़ों की स्कॉलरशिप रोककर, शिक्षा से वंचित करने की कोशिश हो रही है. धरती पुत्र मुलायम सिंह के साथ काम किया. हम यूपी की सियासत को बदलेंगे.

जहां जिम्मेदारी मिलेगी सभी लोग मिलकर आपको सीएम बनाएंगे. यूपी में तूफान रूकने वाला नहीं है. सुनामी बनकर बदलाव होगा. अधिकारी लोगों को कहना चाहता हूं कि आने वाले दिन में बहुत कुछ होगा.

बता दें कि बीजेपी, बसपा और अपना दल के विधायक ने सपा ज्वाइन की. इन नेताओं ने सपा ज्वाइन किया. दारा सिंह चौहान, योगेंद्र चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,बृजभान चौहान, लोकसभा प्रभारी सलेमपुर, भयानक सिंह चौहान, विभूति चौहान, विष्णु प्रताप चौहान,सुरेश राम,

देवेंद्र चौहान, सूर्यनाथ चौहान, रविन्द्र गुप्ता, संतोष चौहान, चतुर्भुज चौहान, बृजनंदन चौहान, रामकेश चौहान, शिवप्रकाश उपाध्याय, गिरिजा शंकर चौहान, लाल बहादुर चौहान, लालमणि चौहान, रामभोज चौहान, राम आसरे चौहान, आरके वर्मा, अपना दल के विधायक.

Related Articles

Back to top button