LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेशमध्य प्रदेश

झालावाड़ शहर इन दिनों बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बेलगाम होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में देर शाम रिकॉर्ड संक्रमित मिलने का आंकड़ा सामने आया और देर शाम आई रिपोर्ट में 266 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इस बार कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य भवन पहुंच गया है और डिप्टी सीएमएचओ सहित 2 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पूरी टीम मिले हैं.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री में बुधवार को 1084 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 266 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आए है.

तीसरी लहर के दौरान एक ही दिन में मिले पॉजिटिव केस का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. झालावाड़ 131, झालरापाटन 36, भवानीमंडी 26, पचपहाड़ 11,अकलेरा 6, मनोहरथाना 5 तथा अन्य कस्बों से 35 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

उधर झालावाड़ के डिप्टी सीएमएचओ सहित दो स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं. हालांकि 108 नहीं रोग रिकवर भी हुए हैं. झालावाड़ जिले में कुल एक्टिव संक्रमितो की संख्या 596 हो गई है.

झालावाड़ शहर इन दिनों सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां प्रतिदिन रिकार्ड संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. बुधवार शाम को भी 131 नए पॉजिटिव केस आए हैं, तो वहीं बुधवार को 137 तथा मंगलवार को 104 पॉजिटिव केस मिले थे.

इसके बावजूद झालावाड़ शहर में कोरोना गाइडलाइन पालना में नागरिक और दुकानदार लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जो संभावित खतरे को न्योता देने जैसा दिख रहा.

Related Articles

Back to top button