Main Slideखबर 50

अप्रैल 2020 से देश में नहीं होगी BS-IV वाहनों की बिक्री : सुप्रीम कोर्ट

 दिन पर दिन बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च 2020 के बाद BS-IV मानक वाले वाहनों की बिक्री नहीं करने का आदेश दिया है. शीर्ष अदालत के बुधवार को दिए आदेश में कहा कि 31 मार्च 2018 के बाद ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी बंद हो जाएगा. मार्च 2020 के बाद किसी भी ऑटो कंपनी को BS-IV बनाने की इजाजत नहीं होगी. 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-VI मानक के वाहन की बिक्री होगी.  

स्टॉक के लिए 6 महीने का ग्रेस पीरियड मांगा
जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने 27 अगस्त 2018 को इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था. ऑटो निर्माता कंपनियों ने BS-IV वाहनों का स्टॉक खत्म करने के लिए 30 जून 2020 तक का समय मांगा था. कंपनियों की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि वे डेडलाइन से पहले BS-IV वाहनों की बिक्री बंद कर देंगे, लेकिन उन्हें स्टॉक की बिक्री के लिए 6 महीने का ग्रेस पीरियड दिया जाना चाहिए. लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी और कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के साथ बिक्री की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, BS-IV Vehicles, BS-VI Vehicles

पीठ की तरफ से दिए गए आदेश में यह भी कहा गया कि अधिक स्वच्छ ईंधन की ओर बढ़ना समय की जरूरत है. बीएस-4 नियम देशभर में अप्रैल 2017 से लागू हैं. साल 2016 में केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि देश में बीएस-5 नियमों को अपनाए बगैर ही 2020 तक बीएस-6 नियमों को लागू कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button