LIVE TVMain Slideखेलदेश

स्मृति मांधना को आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना को आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना  को आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया। भारत की इस बल्लेबाज ने बीते साल कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इतने मैचों में स्मृति ने 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए।
स्मृति ने बीते साल खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी की और इसी कारण आईसीसी ने उन्हें रचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए चुना है। मांधना को भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने साल दर साल अपने प्रदर्शन से अपनी अहमितय को बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button