उत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

सुलतानपुर । आज दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण,  ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जाँच की गई व दवाओं का वितरण भी किया गया। संरक्षक डॉ रमा शंकर मिश्रा जी, डॉ प्रदीप वर्मा, अध्यक्ष डॉ घनश्याम अग्रहरि, सचिव डॉ रमेश उपाध्याय, डॉ राज रतन मिश्रा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ दीपशिखा, डॉ सुरेन्द्र तिवारी, डॉ अभिषेक पाण्डेय, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ अमित सिंह, डॉ अजय दुबे, डॉ शहाबुद्दीन सिद्दीकी, डॉ नीरज सिंह, डॉ मुकेश वर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ गौरव मिश्रा, डॉ गौरव पाण्डेय आदि चिकित्सकों की उपस्थिति रही। शिविर में लगभग 467 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कल्पवृक्ष सेवा समिति का भरपूर सहयोग रहा।
आज जुलूस ए शबीह सफर मदीना का इनएकाद सुलतानपुर। हर साल की तरह इस साल भी बतारीख 2मार्च 2022को सुबह 10बजे जामा मस्जिद अमहट में  एक मजलिस होगी। जिसको अली जनाब मौलाना  सैयद  अब्बास  इरशाद  नकवी साहब लखनऊ  खेताब फरमाऐंगे। बाद मजलिस जुलूस ए शबीह सफर मदीना  बरामद होगा जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाह हजरत अब्बास अ0स0 गभड़िया पर खत्म किया जायेगा दौराने जुलूस तकरीर भी होगी जिसमें मोमनीन अमहट की तरफ से तमाम मोमनीन से शिरकत के लिए जनाब अदील अख्तर साहब ने गुजारिश की है।

Related Articles

Back to top button