Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

हर गरीब को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया- वरुण गोयल

मऊ । सदर विधान सभा क्षेत्र के पहसा गांव में घोसी विधानसभा के पतीला गांव में शुक्रवार को भाजयुमो की ओर से एक युवा चैपाल का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। पहसा एवं पतीला में आयोजित चैपाल में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने कर्ज माफी कर किसानों को सबसे बड़ा फायदा पहुंचाया है। फसल बीमा, अटल पेंशन योजना आदि के माध्यम से लोगों को राहत देने का काम किया गया है आप सभी से निवेदन है के योगी और मोदी के नेतृत्व में मऊ में कमल खिलाने का काम करें और मुख्तार जैसे माफिया के बेटे को मऊ सदर से उखाड़ फेंकने का इतिहास कायम करें। एवं सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के माध्यम से हर गरीब को आवास देने का काम किया गया है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर शौचालय बनवाएं गए है। जिला अध्यक्ष हेमंत राय ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया था। ग्राम पंचायत अधिकारी, शिक्षक व पुलिस में बम्पर भर्तियां की गयी है। उज्जवला योजना के तहत गरीब की रसोई तक गैस पहुंचाने का काम किया गया है। संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष राय ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक त्यागी, विशाल गुप्ता, जितेंद्र शुक्ला, मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह देवा, अनिल वर्मा, मुकेश पटेल, योगेंद्र वर्मा, प्रधान छवि मिश्रा, उत्तम, पिंटू, सीताराम आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button