Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगप्रदेशबड़ी खबर

 जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने पार्टी रवानगी स्थल एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था की तैयारियों का किया निरीक्षण

मऊ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में चुनाव को लेकर हो रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पार्टी रवानगी स्थल एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विधानसभा वार बैरिकेटिंग एवं टेबल व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा वार पार्टी रवानगी स्थल पर चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के लिए पानी व शौचालय की अच्छी व्यवस्था अवश्य करें। विभिन्न विधानसभाओं में रिजर्व में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पोलिंग पार्टियों के लिए संबंधित विधान सभा स्थल पर ही एक अलग से टेंट लगाने की व्यवस्था करें, एवं जब तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ स्थल के लिए रवाना नहीं हो जाती, तब तक उन पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने विधानसभा वार लाउडस्पीकर लगाने के साथ ही एक सेंट्रल माइक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, जिससे किसी भी विधानसभा से संबंधित कार्मिकों को आवश्यक सूचनाएं दी जा सके। उन्होंने 05 मार्च 2022 के सुबह 10 बजे तक पार्टी रवानगी स्थल की सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला मजिस्ट्रेट ने चुनाव डयूटी मे लगे कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के अलावा स्वयं अपने एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नामित किया, साथ ही मेडिकल टीम द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर ही ड्यूटी कार्य से मुक्त करने के निर्देश दिए। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को भी जिला मजिस्ट्रेट ने विधानसभा वार पार्किंग करने एवं कल शाम से ही वाहनों पर आवश्यक सूचनाएं चस्पा करने के निर्देश दिए। समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि विधानसभा वार सभी लोग सेक्टर मजिस्ट्रेटो का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पोलिंग पार्टियों के सदस्यों का लोकेशन सहित जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 के किट को भी सभी पार्टियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला विकास अधिकारी उमेश त्रिपाठी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, शिप्रा पाल एवं समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button