Main Slideउत्तर प्रदेशजम्मू कश्मीरजीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेश

यूक्रेन की बमबारी में मारे गये छात्र को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धाँजलि

रायबरेली । यूक्रेन में रूस द्वारा की जा रही बमबारी में 1 मार्च को भारतीय छात्र नीरज की खारकीव में मौत हो गयी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।  आज जब पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहा है तो यूक्रेन में असुरक्षा के कारण मारे गये छात्र की याद आना स्वाभाविक है। जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने शहीद चौक पर छात्र नीरज के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर श्रद्धाँजलि अर्पित की।   इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को शीघ्र सुरक्षित देश लाने की सरकार से अपील की। पूर्व प्रधान भौमेश स्वर्णकार ने कहा कि भारत सरकार की लापरवाही का परिणाम है नीरज की मौत। संत गाडगे सेवक कमलेश चौधरी ने कहा कि नीरज के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिलाया जाय। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि मोदी सरकार की संवेदनहीनता के कारण देश के बीस हजार छात्रों को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक यातनायें सहनी पड़ी। व्यापार सभा के जिला महामन्त्री शत्रुघ्न पटेल ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे से नीरज का परिवार टूटा हुआ है, सरकार से एक ही मांग है कि नीरज का शव घर पहुँचाया जाये। जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन शानू ने कहा कि यूक्रेन में फँसे छात्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया सरकार ने यूक्रेन से बाहर निकलने पर ही मदद की। जिला सचिव मो0 हलीम घोसी ने कहा कि नीरज कर्नाटक के शेखरप्पा गौड़ा के पुत्र थे, डाक्टर बनने गये पुत्र की मौत की खबर से उनके पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नगर महामन्त्री संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के एक दिन पहले नीरज ने अपने परिजनों से बात कर घर आने का भरोसा दिलाया था।    इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र यादव, छात्र नेता अनुज यादव, मो0 सलीम घोसी, नीरज यादव, इकरार घोसी, आरएन यादव, सुशील कुमार मौर्य आदि लोगों ने श्रद्धाँजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button