Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

उद्यमिता कार्यशाला प्रारंभ

लखनऊ । ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वाधान में शुक्रवार को उद्यमिता विषयक ‘अपना खुद का व्यवसाय बनाए’ पर एक सप्ताह की कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में किया गया। उद्घाटन सत्र में एसएस पीजी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एक उद्यमी को शुद्व लाभ के लिए नहीं बल्कि शुभ लाभ के लिए व्यवसाय करना चाहिए। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर गिरी विकास संस्थान के सेवानिवृत्त प्रो फहीमुद्दीन सिद्दीकी ने उद्यमी के विभिन्न गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उधमिता की पढ़ाई के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उधमिता विकास पर अधिक बल दिया है। कार्यशाला के संयोजक प्रो. एहतेशाम अहमद ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बारे में बताते हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में केरल, बनारस, अलीगढ़ समेत कई विश्वविद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम के अंत में विभाग के आचार्य व विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो माहरूख़ मिर्ज़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने किया तथा कार्यक्रम की सह सचिव डॉ जैबुन निसा तथा आयोजन सचिव डॉ मनीष कुमार व सुश्री आफरीन फातिमा ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के  शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभाग के शोधार्थियों में ऐमन सिद्दीकी, मारिया बिंद सिराज, शिवम चतुर्वेदी, सैयद अली जुहेर जैदी, ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button