Main Slideखबर 50खेलट्रेंडिगप्रदेशबड़ी खबर

श्रीलंका को धूल चटाने के बाद रोहित शर्मा ने कह दी दिल की बात

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की है। पहले तीन अलग-अलग टीमों का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली रोहित सेना ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल करना शुरू कर दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से जीत हासिल की। रोहित ने टेस्ट मैच को इतने बड़े अंतर से जीतने के बाद अपने दिल की बात कही है। रोहित ने मैच के बाद कहा, यह अच्छी शुरुआत थी। हमने सभी विभागों में शानदार तरीके से प्रदर्शन किया। ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह ऐसा मैच होगा जो तीन दिन में खत्म हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी, इसमें कुछ टर्न था और तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी। इसके आगे रोहित ने कहा, खिलाडिय़ों को काफी श्रेय जाता है, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं होने दीं। भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। काफी सारे शानदार प्रदर्शन रहे, विराट कोहली के लिए उपलब्धि भरा टेस्ट रहा और हम सबसे पहले यहां आकर इस टेस्ट को जीतना चाहते थे। इस तरह के बड़े व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखना शानदार है। गेम का मुख्य आकर्षण जडेजा थे। एक सवाल था कि पारी घोषित की जाए या नहीं, यह टीम का फैसला था, जडेजा का वापस आने का फैसला और दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं।

Related Articles

Back to top button