Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

68 वाहनों के हुए ई-चालान, नियमों के प्रति किया जागरूक

महोबा । जिले में कानून व्यवस्था और अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, ढाबों आदि जगहों पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात किया गया है। साथ ही लोगां को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। कहा कि नियमों का पालन करने से ही संक्रमण से बचा जा सकता है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 68 वाहनों के ई-चालान भी किये गये। मुख्यालय सहित पूरे जनपद में यह अभियान चलाया गया और पुलिस ने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की। गौरतलब हो कि बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और यह अभियान लगातार जिले में संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button