नगर विकास मंत्री ने दी विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामना एवं बधाई दी है। उन्होंने नगर विकास से जुड़े तमाम अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य संगठनों के बेहतर एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनसे आह्वान किया है कि वे भी स्वच्छता अभियान में सहयोग कर नागरिकों का जीवन स्वस्थ एवं बेहतर बनाने का प्रयास करें।
श्री ए0के0 शर्मा ने यह भी कहा है कि जो भी लोग सफाई के पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनके बिना नागरिकों को स्वस्थ एवं बेहतर जीवन दे पाना संभव नहीं है।
श्री शर्मा ने कहा कि जिन नगर निकायों के पास अपने स्कूल, अस्पताल या अन्य कोई सामाजिक संस्थाएं हैं वहां नगर निकाय उनकी बेहतरी के लिए कार्य करें। विशेष रूप से स्कूलों और अस्पतालों में सफाई अभियान से ही शुरूआत करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाय।



