Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशबड़ी खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैंक प्रबंधको की बैठक संपन्न

मऊ । 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बुधवार को जनपद न्यायाधीश रामेश्वर की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय मऊ के सभागार में बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सर्व प्रथम जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा निर्देशों के सम्बंध में बताया गया तथा आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी तथा जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से सम्बंधित अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों की सूची पहले से तैयार करा ली जाय तथा उनका राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिकाधिक निस्तारण कराकर आम जन को इसका लाभ पहुंचाया जाय। बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जनपद न्यायाधीश को आश्वासन दिया गया कि जैसा महोदय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में निर्देश दिया गया है, उसके अनुसार बैंक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण पूरी तन्मयता एवं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा वार्षिक ऋण योजना पुस्तिका 2022-2023 का विमोचन भी किया गया। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी महोदय द्वारा चेक वाउस  एनआई एक्ट की धारा 138 के अधिकाधिक निस्तारण करने के सम्बन्ध में बल दिया गया। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवहा द्वारा आम जन से अपील की गयी कि आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लम्बित मामलों को अधिक से अधिक लगवाकर इसका लाभ उठाये तथा अनावश्यक भाग दौड़ एवं फिजुल खर्चे से बचें। इस दौरान कई बैंको के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button