Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

केन्द्रीय मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र । साध्वी निरंजन ज्योति, भारत सरकार ने आज लोढ़ी-चुर्क में हो रहे मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर से मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि 222 करोड़ 90 लाख की लागत से मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में लगभग 45 से 46 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसके द्वारा मेडिकल काॅलेज के एकेडमिक ब्लाॅक, गल्र्स हाॅस्टल,बाॅयस हाॅस्टल, टाइप-2, टाइप-3,टाइप-4,टाइप-5, प्रिसिंपल आवास, मल्टी लेबल पाॅर्किगं आदि भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य व गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ठंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि जनपद में निवास करने वाले व्यक्तियों को उनके गृह जनपद में इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाय इसके लिए प्रदेश के जिन जनपदों में मेडिकल काॅलेज की सुविधा नहीं है वहाॅ पर मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी दौरान मंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पटवथ ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत बिछाये जा रहे पाइप लाइन का जायजा लिया, और पाइप लाइन की गुणवत्ता को देखा और किये जा रहंे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित सासंद पकौड़ी लाल कोल, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, रमेश मिश्रा पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अनूप तिवारी मीडिया प्रभारी भाजपा, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, सहित सम्बन्धित अधिकारिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button