Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में बैठक संपन्न 

मऊ । 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आहूत की गयी। विद्वान अधिवक्तागण बीमा कम्पनी एवं नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 के अधिकारी गण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना बीमा अधिकरण द्वारा मोटर दुर्घटना से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण कराने पर बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण एवं नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी के अधिकारीगण को निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक पीड़ित एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने यह भी कहा कि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों के मुकदमों का समय से निस्तारण न होने के कारण सम्बंधित पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिलने में विलम्ब होता है साथ ही साथ उन्हें घोर आर्थिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा आम जन से अपील की गयी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लम्बित मामलों को लगवाकर निस्तारण कराये तथा इसका लाभ उठाये और अनावश्यक भाग दौड़ से बचे। बैठक में वीपी यादव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज दीक्षित, राधेश्याम, प्रमोद कुमार सिंह, कमला कान्त यादव, विजय शंकर पाण्डेय, विनोद कुमार यादव, अधिवक्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button