Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

 जिला जज ने की लोक अदालत की तैयारी बैठक  

जौनपुर । जनपद न्यायालय, राजस्व न्यायालयों एवं जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली 14 मई राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत तैयारी एवं समीक्षा हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह द्वारा अपने विश्राम कक्ष में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।  बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारीगणों से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को बड़े स्तर पर सफलता दिलाये जाने के संबंध में अधिक से अधिक सुलह-समझौते से निस्तारण योग्य मामलों को चिन्हित कर उनमें पक्षकारों को नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।   बैठक में अपर सत्र एवं न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।  जनपद न्यायाधीश द्वारा आम-जनमानस से अपील की गयी की राष्ट्रीय लोक अदालत अपने मुकदमों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु एक मंच प्रदान करता है । इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

Related Articles

Back to top button