LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

वन विभाग के हरिशंकरी सप्ताह से प्रेरित होकर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने किया वृक्षारोपण

सुशांत गोल्फ सिटी (अंसल) स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों के द्वारा वन विभाग के हरिशंकरी सप्ताह से प्रेरित होकर बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम अंसल की सेलिब्रिटी गार्डन/ग्रींज की ग्रीन बेल्ट में किया गया। कार्यक्रम में लोकभारती के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख श्री कमलेश गुप्ता जी, पर्यावरण प्रेमी श्री अचल बिहारी लाल जी के अलावा सेलिब्रिटी गार्डन और सेलिब्रिटी ग्रीन तथा चिन्मय टावर के निवासी गड़ उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम बरगद, पीपल, पाकड़, अर्जुन, अमरूद, आमला आदि विभिन्न प्रजातियों के लगभग 400 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा की हेतु लगाए गए वन क्षेत्र  हरित पट्टी को तार से घेरकर सुरक्षित भी किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया। उनके उत्साहवर्धन के साथ-साथ वृक्षारोपण के लिए उनके प्रयासों की सराहना भी की गई और भविष्य में पर्यावरण के बारे मे जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही उनको अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने की शपथ  भी दिलाई गई।
मा0 मंत्री जी द्वारा स्कूल प्रशासन की सराहना की और अन्य स्कूलों को भी वृक्षारोपण में आगे आने का अहवाहन किया। उन्होने वृक्षारोपण को जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया और विश्वास दिलाया की वन एवं पर्यावरण विभाग हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को भी जोड़ने का उनके द्वारा सुझाव दिया गया।

Related Articles

Back to top button