Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

कई ट्रेनों का संचालन 20 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा

चारबाग लखनऊ से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 दिसंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रेन कार्य के चलते छह से बीस दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। 04320/19 लखनऊ-शाहजहांपुर और 04356/55 लखनऊ-बालामऊ स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।

वहीं 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर और सात व 14 जनवरी को मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर व बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 12, 19, 26 दिसंबर और दो, नौ व 16 जनवरी को इसी रूट से लौटेगी। 01823/24 लखनऊ-झांसी स्पेशल छह से बीस दिसंबर तक कानपुर सेंट्रल से ही चलेगी।लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन कैंसिल रहेगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि चारबाग स्टेशन से गुजरने वाली कामाख्या, हावड़ा समेत 37 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में भी बदलाव किया गया है।

Related Articles

Back to top button