Main Slideखबर 50खेलट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबर

IND vs BAN ODI: तीसरे वनडे में के एल राहुल करेंगे कप्तानी, गेंदबाज कुलदीप यादव को भी किया गया शामिल 

बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। वहीं, ‘चाइनामैन’ बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। कुलदीप तीसरा वनडे खेल सकते हैं। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की चोट पर भी अपडेट दिया है। दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित को चोट लगी थी। उनके बाएं हाथ का अंगूठा डिसलोकेट हो गया था। इसके बावजूद रोहित दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे थे। बोर्ड ने बताया- बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई। कुलदीप को स्ट्रेस इंजरी का पता चला है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह सीरीज से भी बाहर हो गए। कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, कुलदीप यादव को टीम से जोड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button