Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रू. 07 अरब 97 करोड़ 98 लाख 50 हजार की धनराशि की स्वीकृति की गई प्रदान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत पीएमजीएसवाई-3 (बैच 1, 2020-21) हेतु प्रोग्राम फण्ड में प्रथम किश्त की द्वितीय ट्रेंच के रुप में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश रू0 478.725 करोड़ (रु० चार अरब अट्ठत्तर करोड़ बहत्तर लाख पचास हजार मात्र) एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश रू0 319.26 करोड़ (रू० तीन अरब उन्नीस करोड़ छब्बीस लाख मात्र), कुल रू0 797.985 करोड़ (रू0 सात अरब सत्तानबे करोड़ अट्ठानबे लाख पचास हजार मात्र) की धनराशि  की स्वीकृति प्रदान  की गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर शासन, ग्राम्य विकास अनुभाग-9 द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि के उपयोगध्व्यय के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button