LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबरमहाराष्ट्र

राज्य की जनता के लिए 500 स्थलों पर ‘आपला दवाखाना’

 राज्य के सभी  नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’   खोलने की योजना सुरु करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत, राज्य  मे 500 दवाखानों व्दारा नागरिकों को स्वास्थ सुविधा प्राप्त होने की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी।

          राज्य के हर तहसील में एक हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’  खोलने हेतू गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय मुख्यमंत्री श्री. शिंदे बोल रहे थे। | यह कार्यक्रम शासकीय अतिथीगृह सह्याद्री में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर वाशिम जिले के रिसोड स्थित ‘आपला दवाखाना’  (हमारा अस्पताल)  का प्रतिनिधिक रूप से उद्घाटन किया गया।

          जनस्वास्थ्य मंत्री प्रो. डॉ. तानाजी सावंत, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल, बंदरगाह मंत्री दादाजी भुसे, राज्य के आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक आशीष शेलार, भरत गोगावले, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय खंडारे आदि उपस्थित  थे ।

          मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा, मुंबई के बाद राज्य के हर तहसील मुख्यालय में ‘आपला दवाखाना’  शुरू होगा और करीब 500 जगहों पर शुरू होगा. मुंबई में खोले गए “दवाखाना” को नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। घर के नजदीक अस्पताल होने के कारण तुरंत इलाज की सुविधा मुहय्या कराई जाएगी। आगे जानकारी देते हुए उन्होने बताया की, इस अवधारणा को राज्य के तहसीलों  तक विस्तारित करने का सरकारी निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button