LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

केजीएमयू डॉक्टर से 68 लाख की ठगी:प्रियदर्शिनी कालोनी में प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम लिए थे 1.20 करोड़

लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी में दूसरे के प्लॉट को अपना बता कर पिता पुत्र ने केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर से 1.20 करोड़ रुपए ले लिए। फर्जीवाड़े की जानकारी पर डॉक्टर के विरोध पर 52 लाख रुपये वापस कर शेष 68 लाख रुपये हड़प लिए। बकाया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से मिलकर आरोपियों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

फर्जीवाड़ा सामने आने पर लौटाए 52 लाख, अब दे रहे धमकी
इंस्पेक्टर मनोज मिश्र के मुताबिक जानकीपुरम सेक्टर-आई में डॉ. सत्येंद्र सोनकर पत्नी डॉ. निधि साथ रहते हैं।
उनका आरोप है कि 2021 में अल्लाया गैलेक्सी अपार्टमेंट हजरतगंज निवासी अंकुर शर्मा और उनके पिता शिवशंकर शर्मा ने प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित भूखंड बेचने के लिए बात की थी।
जिसका सौदा 1.20 करोड़ रुपए में तय होने पर एग्रीमेंट के हिसाब से 20 लाख रुपए आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए थे।
जिसके बाद पिता पुत्र ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री उनके पक्ष में कर दी। डॉ. सत्येंद्र ने शेष रकम के चेक देकर भुगतान कर दिया था। कुछ वक्त बाद पीड़ित को पता चला कि उनके प्लॉट पर कुछ लोग निर्माण करा रहे हैं।
पड़ताल करने पर सामने आया कि आरोपी पिता पुत्र ने जाली दस्तावेज बनाकर प्लाट बेच दिया।
आरोपियों ने पहले तो टालमटोल की और बाद में पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर 52 लाख वापस किए, लेकिन शेष 68 लाख रुपए हड़प लिए।
जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। आरोपी अंकुर शर्मा और उनके पिता शिवशंकर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button