जम्मू कश्मीर

कश्मीर में फिर बिगड़ा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी

कश्मीर में शनिवार को मौसम के मिजाज फिर बदल गया। उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। निचले क्षेत्रों में तो मौसम शुष्क रहा, लेकिन आसमान दिनभर घने बादलों से ढका रहा। जम्मू में भी बादल छाए रहे और रात को ठंड बढ़ गई।

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी वादी में कई स्थानों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। तीन नवंबर को कश्मीर में बर्फबारी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ था। अलबत्ता, शनिवार तड़के उच्चपर्वतीय इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई, जो दिनभर रुक रुककर जारी रही। जोजिला, गुमरी, सोनमर्ग, अफरवट, साधना टाप तथा अन्य ऊपरी पहाड़ों पर पहले बारिश और फिर बर्फबारी हुई। श्रीनगर समेत वादी के निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क पर ठंडा रहा।

तापमान सामान्य से नीचे बने रहने से लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.0, पहलगाम में माइनस -1.1, लेह में माइनस 0.8 तथा कारगिल में माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button