Main Slideखबर 50जम्मू कश्मीरदेशप्रदेशबड़ी खबर

 बरेली होते हुए पूर्वांचल के लिए होली विशेष चार और ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

होली के नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते पिछले दिनों बरेली होते हुए रेलवे ने 20 मार्च से एक अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में अप-डाउन की 30 होली विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी। यह ट्रेनें नाकाफी साबित होने पर बृहस्पतिवार को बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की ओर अप-डाउन की छह और होली विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया। अब शुक्रवार को इसी रूट पर रेलवे ने चार और होली विशेष ट्रेनों की समयसारणी जारी कर दी है।

त्योहार पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से बरेली होते हुए पूर्वांचल में गोरखपुर, गोंडा, बलिया, बस्ती रूट के अलावा बिहार के सीवान, कटिहार, छपरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर रूट पर यात्रियों का सबसे ज्यादा दबाव है। अप-डाउन 40 होली विशेष ट्रेनों में से अप-डाउन 36 ट्रेनों का संचालन पूर्वांचल और बिहार के रूटों पर ही किया जा रहा है। शुक्रवार को जिन अप-ट्रेनों की समयसारणी जारी की गई है वह अप-डाउन अलग-अलग तारीखों में दिल्ली-गोरखपुर रूट पर चलाई जाएंगी। 24-24 कोच की इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18, स्लीपर श्रेणी के तीन और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक कोच लगाया गया है।

यह है समयसारिणी
04016 नई दिल्ली-गोरखपुर होली विशेष ट्रेन 22 मार्च को रात 11:45 बजे नई दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए 23 मार्च को तड़के 4:55 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए दोपहर 1:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04015 गोरखपुर-नई दिल्ली होली विशेष ट्रेन 23 मार्च को शाम 4:00 बजे गोरखपुर से चलने के बाद रात 12:30 बजे बरेली आएगी और 24 मार्च को तड़के 5:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

04018 नई दिल्ली-गोरखपुर होली विशेष ट्रेन 23 मार्च को रात 8:15 बजे दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए रात 1:33 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए 24 मार्च को सुबह 9:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04017 गोरखपुर-नई दिल्ली होली विशेष ट्रेन 24 मार्च को दोपहर 12:00 बजे गोरखपुर से चलने के बाद रात 8:30 बजे बरेली आएगी और 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में इनमें उपलब्ध हैं सीटें (22 मार्च तक का डाटा)
गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में 79, तृतीय में 612, स्लीपर में 107, द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 175 सीटें और 31 मार्च को एसी द्वितीय श्रेणी में 25, तृतीय में 325 और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 78 सीटें उपलब्ध हैं।
टनकपुर से 25 मार्च को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में सात, तृतीय में 85 बर्थ और 27 मार्च को एसी द्वितीय श्रेणी में 15, तृतीय में 55 सीटें उपलब्ध हैं। 29 मार्च को एसी द्वितीय श्रेणी में 20, तृतीय में 77 और स्लीपर श्रेणी में 42 सीटें उपलब्ध हैं।

गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन की द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 33 सीटें उपलब्ध हैं।
छपरा से 29 मार्च को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष ट्रेन की द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 256 सीटें उपलब्ध हैं।
लालकुआं से 24 मार्च को चलने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में 40, तृतीय में 266, स्लीपर श्रेणी में 345 सीटें, 31 मार्च को एसी द्वितीय श्रेणी में 34, तृतीय में 206, स्लीपर में 290 सीटें उपलब्ध हैं।
गोरखपुर से 29 मार्च को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में 76, तृतीय में 237, द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 116 सीटें उपलब्ध हैं।

स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए  रखें इंतजाम
होली के मद्देनजर ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी ने ए और ए प्लस ग्रेड के सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के साथ प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने का आदेश दिया है। रेलवे प्लेटफार्मों के अलावा प्रतीक्षालय, लाइटिंग, पंखे, वॉटर बूथ, शौचालय, फूड स्टॉल की व्यवस्थाओं में भी सुधार के निर्देश दिए हैं।


यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाने। रेलवे के पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम, पूछताछ और उद्घोषणा प्रणाली की निगरानी के साथ रेल टिकटों की कालाबाजारी को लेकर सतर्कता के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ काउंटर पर 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती और आवश्यकता होने पर आरक्षण के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं। दूसरी ओर होली के मद्देनजर जंक्शन पर अनारक्षित टिकटों की बिक्री में एकाएक इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में 10 से 12 हजार अनारक्षित टिकट बिकते हैं इनकी संख्या अब 16 हजार के पार पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button