Main Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मुरैना में मधुमक्खीयों के हमले में किसान की हुई मौत

 मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अंबाह थाना क्षेत्र में आने वाले करौली माता रोड़ पर एक दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, आपको बता दें की बंबा के पास पेड़ के नीचे एक दर्जन लोग बैठे थे, मधुमक्खी के काटने से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। मधुमक्खी के हमले से कैलाश नाम के युवक की मुरैना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।


बताया जा रहा है कि खेत में सरसों काटने के लिए यह सभी लोग इकट्ठा हुए थे। अचानक मधुमक्खियों ने सभी लोगों पर हमला कर दिया। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है। मधुमक्खी के काटने से रिंकू गुर्जर नाम का युवक भी गंभीर रूप से घायल है।

मधुमक्खियों के हमले में रामनिवास पुत्र मताधीन, राजू और जय नारायण को अंबाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। रिंकू गुर्जर भी बुरी तरह घायल है उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अंबाह से उसे मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल वार्ड में उसे भर्ती कर लिया है।

Related Articles

Back to top button