Main Slideउत्तर प्रदेशजीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर लग रहे थे MS Dhoni के नारे…

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग को बयां करने की कोई जरुरत नहीं है। धोनी जहां भी जाते हैं, दर्शक उनके नाम के नारे लगाकर खुद ही साबित कर देते हैं कि ‘थाला’ को कितना पसंद करते हैं। इस बात का जरा भी शक नहीं कि एमएस धोनी की भारत में दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के नाम का शोर शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में सुनने को मिला। स्‍टेडियम में मौजूद दर्शकों ने एमएस धोनी के जोरदार नारे लगाए, जिस पर थाला ने भी रिएक्‍ट किया और इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

धोनी का वायरल रिएक्‍शन
लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी शुरू होने से पहले एमएस धोनी डगआउट के बाहर वॉर्म-अप कर रहे थे। तब दर्शकों ने एमएस धोनी के जमकर नारे लगाए। एमएस धोनी ने तब दर्शकों को नमस्‍कार का संकेत करके उनका अभिवादन स्‍वीकार किया। धोनी के इस एक्‍शन की जमकर तारीफ हो रही है। एमएस धोनी ने इकाना स्‍टेडियम पर अपनी बल्‍लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया।

एमएस धोनी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 34वें मैच में केवल 9 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। धोनी की पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। हालांकि, सीएसके की टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही और 8 विकेट से मुकाबला गंवा बैठी। मगर दर्शकों को एमएस धोनी की तरफ से पैसा वसूल प्रदर्शन देखने को मिला।

धोनी ने बनाया रिकॉर्ड
इस मुकाबले में एमएस धोनी ने कई उपलब्धियां हासिल की। धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बने। एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले छठे बल्‍लेबाज बने। उन्होंने एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ा। इसके अलावा एमएस धोनी 40 से ज्‍यादा की उम्र में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। धोनी की कोशिश इस साल सीएसके को छठा खिताब दिलाने की है।

Related Articles

Back to top button