मध्य प्रदेश

: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं चुनाव में खड़े बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी

 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर के अंत में होने जा रहे हैं. ऐसे में जी न्यूज डिजिटल आपके नेता के बारे में कुछ रोचक जानकारी लेकर आया है. कांग्रेस हो या फिर भाजपा प्रत्याशी जानें आपका नेता कितना पढ़ा-लिखा है. वहीं, भले ही रोजगार और नौकरी के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा महत्व रखती है, लेकिन राजनेता शिक्षा को जरुरी तो मानते हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा राजनीतिक अनुभव को तवज्जो देते हैं. सियासत में पढ़ाई को लेकर लगभग सभी दलों की राय एक जैसी  है. कांग्रेस हो या बीजेपी सभी पार्टियों के नेता मानते हैं कि शिक्षा जरुरी है लेकिन उससे कहीं ज्यादा राजनीतिक क्षमता मायने रखती है. 

ग्वालियर जिले में बीजेपी के प्रत्याशियों की शिक्षा पर गौर करें तो ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं. सतीश ने पीएचडी के साथ ही एल.एल.एम किया है. वहीं डबरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी कप्तान सिंह सेसाहरी महज आठवीं तक ही पढ़े है. इनके अलावा बीजेपी के तीन प्रत्याशी हायर सेकेंड्री तक पढ़े हैं. 

1. सतीश सिकरवार (बीजेपी प्रत्याशी), ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट
शिक्षा- PHD (2009) LLM (2006)

2. जयभान सिंह पवैया (बीजेपी प्रत्याशी) वतर्मान विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री, ग्वालियर विधानसभा सीट 
शिक्षा- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग 1976, सेंट्रल टेक्निकल इंस्टीट्यूट ग्वालियर

3. नारायण सिंह कुशवाहा (बीजेपी प्रत्याशी) वर्तमान विधायक और केबिनेट मंत्री, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट
शिक्षा- हायर सेकेंड्री (1970)

4. भारत सिंह कुशवाहा (बीजेपी प्रत्याशी) वर्तमान विधायक, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट
शिक्षा- हायर सेकेंड्री 

5. अनूप मिश्रा (बीजेपी प्रत्याशी), भितरवार विधानसभा सीट
शिक्षा- हायर सेकेंड्री (1970) 

6. कप्तान सिंह सेसाहरी (बीजेपी प्रत्याशी), डबरा विधानसभा सीट
शिक्षा- 8वीं पास 1984

ग्वालियर जिले में कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है उनकी शिक्षा भी दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक है. कांग्रेस में मुन्ना लाल गोयल, प्रवीण पाठक और लाखन सिंह ग्रेजुएट हैं तो वहीं मदन कुशवाहा महज हाई स्कूल तक पढ़े हैं. 

मध्‍य प्रदेश चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया ‘वचन पत्र’, हर वर्ग के विकास का दावा

1. मुन्ना लाल गोयल (कांग्रेस प्रत्याशी), ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट
शिक्षा- B.Com (1980) JIWAJI UNIVERSITY

2. प्रवीण पाठक (कांग्रेस प्रत्याशी), ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट
शिक्षा- B.A.(2002) माधव महाविद्यालय, ग्वालियर

3. लाखन सिंह यादव (कांग्रेस प्रत्याशी) वर्तमान विधायक, भितरवार विधानसभा सीट
शिक्षा- कृषि स्नातक 

4. प्रदुन्म सिंह तोमर (कांग्रेस प्रत्याशी) ग्वालियर विधानसभा सीट
शिक्षा- हायर सेकेंड्री (10+2) 1994 

5. इमरती देवी (कांग्रेस प्रत्याशी) वर्तमान विधायक, डबरा विधानसभा सीट
शिक्षा- हायर सेकेंड्री (2009) ओपन स्कूल

6. मदन कुशवाहा (कांग्रेस प्रत्याशी), ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट
शिक्षा- हाई स्कूल (2003) ओपन स्कूल

Related Articles

Back to top button