LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया उपवास


अयोध्या। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने तथा योजना के प्रारूप में किए जा रहे बदलावों के विरोध में एक दिवसीय उपवास रखा गया।
उपवास कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। उन्होंने कहा कि “मनरेगा के प्रारूप में बदलाव और गांधी जी का नाम हटाने की मंशा यह दर्शाती है कि केंद्र सरकार की नीयत और नीति दोनों ही मजदूर-किसान विरोधी हैं। सरकार की सोच स्पष्ट नहीं है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी कदम को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार महात्मा गांधी के विचारों और प्रतीकों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि “मनरेगा में बदलाव कर सरकार गरीबों के अधिकारों पर हमला कर रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से गांधी जी के सिद्धांतों और गरीब-मजदूरों के हक की रक्षा करती आई है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मनरेगा ने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक रोजगार दिया है। “आज सरकार इस योजना की आत्मा को खत्म करने पर तुली है। यह केवल नाम हटाने का मामला नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय की सोच को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती, कार्य दिवसों में कमी और अब नाम व प्रारूप में बदलाव यह साबित करता है कि सरकार गरीबों की समस्याओं से पूरी तरह विमुख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी।
उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरकार की नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बनाए रखने की मांग की। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप निषाद, उमेशउपाध्याय, बृजेश रावत,बसंत मिश्रा, नाजिश फातिमा, मोहम्मद आरिफ, अनंत राम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ, फिरोज अंसारी, रामनाथ शर्मा, अशोक कुमार शर्मा उर्फ कल्लू शर्मा, प्रेम कुमार पांडे, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, चंचल सोनकर ,डॉ विनोद गुप्ता रामकरण कोरी,, आसाराम जगरथ, जयप्रकाश पाल राजू, प्रेम कुमार पांडे, पंकज सिंह, कैफियत अल्लाह, संतोष कुमार त्रिपाठी, डीएन वर्मा ,अशोक कुमार राय, रुखसार अखिल खान शकील खान, शबनमआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button