LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में हुआ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायमूर्तियों का स्वागत और अभिनंदन 

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में बुधवार को बार एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायमूर्तियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बार की ओर से न्यायमूर्ति अजय कुमार, न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्र, न्यायमूर्ति पदम नारायण मिश्र, न्यायमूर्ति  लक्ष्मी कान्त शुक्ला, न्यायमूर्ति जय प्रकाश तिवारी, न्यायमूर्ति देवेन्द्र सिंह न्यायमूर्ति संजीव कुमार, न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी एवं न्यायमूर्ति राजीव भारती का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे तथा संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने किया। सभी न्यायाधीशों और अध्यक्ष राकेश पाण्डेय एवं महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा सहित कार्यकारिणी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर न्यायाधीशों का स्वागत माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व कुबेर का पेड़ भेंटकर किया गया। 

इस मौके पर न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से यह सार्थक और सराहनीय पहल है। न्यायमूर्ति और अधिवक्ता एक ही रथ के दो पहिए हैं। न्यायमूर्ति संजीव कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से वादकारी को त्वरित न्याय दिलाना ही मेरी प्राथमिकता होती है। न्यायमूर्ति देवेन्द्र सिंह ने कहा कि डायस पर बिना अधिवक्ता के सहयोग से कोई भी निर्णय पारित करना सम्भव नही हो सकता है। न्यायमूर्ति पदम नारायण मिश्र ने कहा कि वादकारी को सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। न्यायमूर्ति जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मुझे कुछ न कुछ सीखने का मौका मिलता रहेगा। न्यायमूर्ति राजीव भारती ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में सम्मानित होना सौभाग्य होता  है। न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्र ने कहा कि हमारे एवं आपके बीच जो आदर व स्नेह है, उसे हमेशा बरकरार रखने की कोशिश रहेगी। आपके सहयोग से न्यायिक कार्य सम्पादित किया जाएगा। जिससे वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सके। न्यायमूर्ति अजय कुमार ने कहा कि अधिवक्ता के सहयोग के बिना न्याय करना मुमकिन नहीं है। न्यायमूर्ति लक्ष्मी कान्त शुक्ला ने कहा कि न्यायिक कार्य के दौरान यदि अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता रहा तो वह अपना कार्य पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से करते रहेंगे।

महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने आभार प्रकट करते  हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित होते हैं। पूरा विश्वास है कि आप न्यायिक सुचिता व अनुशासन स्थापित करने में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे। अध्यक्ष राकेश पाण्डे ने कहा कि रोज कानून बदल रहे हैं, इससे हम सभी को प्रतिदिन अपडेट रहना होगा। संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पाण्डेय आरडी ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित अधिवक्ता डायरी का विमोचन भी किया गया और सभी न्यायमूर्तियों को डायरी भी वितरित की गई।

इस मौके पर के के द्विवेदी, अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राज कुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण, बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, बिन्दु कुमारी, अंजनी कुमार मिश्र, अंजली सिंह तोमर, कनक कुमार त्रिपाठी, दिवांशु तिवारी, बलदेव शुक्ल, अभिषेक तिवारी, तृप्ति यादव, आरती गुप्ता, अखण्ड प्रताप त्रिपाठी, गया प्रसाद मिश्र, ऊष्मा मिश्रा आंचल ओझा आदि रहे। यह जानकारी संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पांडेय ने दी।

Related Articles

Back to top button