LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

शिक्षकों को दिया गया सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण

रायबरेली।सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों व घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी ही बचाव हैं। शिक्षकों को सड़क सुरक्षा संबंधी आदेशआत्मक ,चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेतों के माध्यम से अवगत कराया गया कि इन का ध्यान हम लोग सड़क पर चलते समय अवश्य रखें। जिससे कि कम से कम सड़क दुर्घटना हो सकें।  इस दिशा में शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा क्लब के माध्यम से जागरूक करके उन्हें जिम्मेदार व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।  सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि यातायात चिन्ह का क्या तात्पर्य है और हम इन  को बच्चों को और युवकों को तथा समुदाय को कैसे प्रेरित करते हुए अवगत करा करके सड़क दुर्घटना को कम कर सकते है। बीएसए राहुल सिंह ने कहा कि मानवीय संसाधन की कम से कम क्षति हो इसको हम लोग इस ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करके काम कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह से प्रशिक्षण में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button