उत्तर प्रदेश
यूपीः कानपुर पहुंचे सांसद उदितराज ने दहेज और दुष्कर्म के कानून को लेकर दिया बड़ा बयान
यूपी के कानपुर शहर पहुंचे सांसद डॉ. उदितराज ने दहेज और दुष्कर्म के कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। सांसद ने कहा कि लोगों को नजरिया बदलना चाहिए। देशभर में कई ऐसे मामले आए, जिनमें झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और अदालत में आरोप सिद्ध नहीं हुए। लोग केवल एससी एसटी कानून के पीछे क्यों पड़े हैं।
सांसद डॉ. उदयराज रामादेवी में आयोजित अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा व अल्पसंख्यक परिसंघ के कार्यक्रम पहुंचे थे। उन्होेंने यहां कहा कि बिना गवाह और पर्याप्त सुबूत के बना कोई गिरफ्तारी नहीं होती। कुछ मामलों में आया है कि लोग इस कानून को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते है।
दो अगड़ी जाति के लोग अपने बीच हुए विवाद में दलित को आगे कर मुकदमा लिखवा देते हैं। लोग दहेज व दुष्कर्म के कई फर्जी मामले दर्ज कराते है। कोई भी नेता, सरकार व संगठन इनपर विरोध नहीं जताता।