दिल्ली एनसीआर
दिल्ली: भीड़ ने 6 अफ्रीकी नागरिकों पर किया हमला, ये था बड़ा कारण
दिल्ली पुलिस ने बीती रात चार तंजानिया और दो नाइजीरियाई नागरिकों को भीड़ से पीटने से बचाया था। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने एक बच्चे का अपहरण कर लिया है।
मामला द्वारका उत्तर पुलिस स्टेशन के काकरोला क्षेत्र की है। जहां पुलिस के पास फोन आया कि कुछ लोगों को बच्चा अपहरण करने के आरोप में पीटाई की जा रही है।
दिल्ली पुलिस को यह भी फोन आया था कि उन लोगों पर कथित तौर पर हमला किया जा रहा था। बाद में उन्हें बचाया गया।