उत्तराखंड
नेपाल के दार्चुला में खाई में गिरी मिनी बस, तीन लोगों की मौत, एक भारतीय भी शामिल
नेपाल के दार्चुला जिले में शुक्रवार की सुबह एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। मृतकों में एक भारतीय श्रद्धालु के शामिल होने की भी सूचना है।
बता दें कि बस में सवार यात्री मल्लिकार्जुन मंदिर में आयोजित मेले में गए थे। वहां से लौटेते वक्त श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में जा गिरी।
मृतक भारतीय अनिल पाल, अस्कोट के ऊंचाकोट गांव के रहने वाले थे। वहीं हादसे में घायल उनकी पत्नी मंजू पाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नेपाल के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि गुरुवार को नेपाल के डडेलधूरा में एक बस खाई में गिरने से 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे।