विदेश
जिम्बाब्वे के दक्षिणी मासविंगो शहर के पास एक विमान दुर्घटना में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिकों की मौत हो गयी
जिम्बाब्वे के दक्षिणी मासविंगो शहर के पास शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिकों की मौत हो गयी. फिनलैंड वाणिज्य दूत की पत्नी ने यह जानकारी दी. वाणिज्य दूत की पत्नी सैली वार्ड ने बताया, ‘‘विमान में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिक थे.’’
पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने बताया, ‘‘आसमान में बादल छाये थे और वे बादल के ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे.’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटना मासविंगो के बाहरी इलाके में हुई. जांचकर्ताओं को घटनास्थल से फिनलैंड का एक पहचान पत्र और पासपोर्ट मिला है.
विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है…