उत्तर प्रदेश

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से 13 घायल, छह गंभीर

बस के चालक को झपकी आने का खामियाजा आज करीब दो दर्जन लोगों को भुगतना पड़ा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही वॉल्वो बस के डिवाडर लांघने के बाद पलटने से 13 लोग घायल हैं। इनमें छह लोग गंभीर है। इनके साथ ही सात लोग भी चोटिल हो गए हैं।

आजमगढ़ जा रही इस बस के चालक को झपकी आने से ग्राम सिरधरपुर के पास रेस्ट एरिया में डिवाइडर पर चढ़ सेंटर जाली तोड़ कर दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई। जिसमें परिचालक समेत 13 यात्री घायल हो गई, जिसमें छह लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। तड़के यहां रेस्ट एरिया के समीप बस पलटने के बाद जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी चालक बस से निकल कर भाग निकला।

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम ने खुद की एंबुलेंस के साथ 108 एंबुलेंस से घायलों को निकाल कर सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया। इस घटना में परिचालक चंद्रप्रकाश (27) पुत्र शिवकुमार ग्राम करौरा थाना सफीपुर, मोहम्मद आबिद (21) पुत्र अफजल अहमद ग्राम डोमनपुर सरजू राय कपुरा थाना दक्षिण टोला जिला मऊ, प्रकाश नारायन पाठक (60) पुत्र महेंद्र दत्त पाठक रायबरेली, दीपक राम (20) पुत्र कैलाश राम भाहसपुर थाना वदी जिला आजमगढ़, मनोजकुमार (30) पुत्र प्रमोद कुमार इंद्रानगर लखनऊ और दो अन्य को दो घंटे बाद निकाला जा सका।

शुभम जायसवाल पुत्र प्रेमनाथ मोहल्ला रामगुलाम टोला थाना और जनपद देवरिया को इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। इनके साथ अन्य घायल तुषार दीवान (25) पुत्र रंजीत दीवान, ओल्ड कालोनी गारधोरिता जनपद पिंशुखिया असोम, नंदलाल (50) पुत्र भंगनराम बसारतपुर थाना मोहम्दाबाद जिला मऊ, अनुपम मिश्र (28) पुत्र सुभाष मिश्रा रतनपुर पैतीपुर रोड अम्बेडकर नगर, संजय तिवारी (27) पुत्र सुरेन्द्र तिवारी ग्राम पोसरा थाना गोसाई गंज फैजाबाद, रविशंकर (30) पुत्र शंकरदयाल हजरत गंज लखनऊ, जोशना (30) पुत्री डा. राजेंद्र यादव खुर्रमनगर लखनऊ, रविरंजन (25) पुत्र संजय कुमार उपाध्याय ग्राम गुडगांव नोनार थाना पीरो जनपद भोजपुर का भी इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद यूपिडा की क्रेन से बस सीधा कर रास्ता साफ कराया गया। 

Related Articles

Back to top button