प्रदेश

UP विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले किसानों के मुद्दे पर SP की ललकार

 यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने सत्र के शुरू होने के पहले ही विधानसभा में मौजूद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे किसानों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया. सपा के विधानमंडल के नेता आलू की माला, धान की टोकरी और हाथों में गन्ना लिए हुए दिखाई पड़े. हाथों में खराब कानून व्यवस्था की तख्ती लेकर सपा एमलीसी सुनील सिंह साजन ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है. 

सपा विधायक हाथों में सरकार विरोधी नारे लेकर यूपी विधानसभा पहुंचें. भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या का मुद्दा, बेरोजगारी, मंहगाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. 

एमलीसी सुनील सिंह साजन ने आरोप लगाया कि योगी सरकार किसान विरोधी है और सरकार की तमाम खराब नीतियों से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. विधानसभा परिसर में ही प्रदर्शन कर रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. किसानों के जारी हुआ पैसा किसानों तक कनहीं पहुंच रहा है. सरकार के अफसर किसानों का पैसा खा जा रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button