दिल्ली एनसीआर

ज्योतिषी ने लड़की की मां से कहा- तुम्‍हारी बेटी को मिलेगी सरकारी नौकरी

। फर्श बाजार इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक ज्योतिषी ने उनकी बेटी को शिक्षक की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पैसे ऐंठने के बाद न तो नौकरी दिलाई और न पैसे लौटाए। पीड़िता बिमला की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिमला परिवार के साथ बिहारी कॉलोनी, फर्श बाजार में रहती हैं। पड़ोस में झंषाक हरिहर रहता है और घर पर ही ज्योतिषी का काम करता है। एक दिन बिमला झंषाक के पास बैठी थी तो उसने कहा कि उसकी जान-पहचान काफी ऊपर तक है। वह उनकी बेटी को सरकारी नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए उसने बिमला से चार लाख रुपये मांगे।

बिमला ने 5 दिसंबर 2014 को 40 हजार रुपये दिए। इसके बाद 10 दिसंबर 2014 को तीन लाख रुपये दिए। आरोप है कि रुपये लेने के बाद झंषाक बहाना बनाने लगा। कई साल बीत जाने के बाद जब उनकी बेटी को नौकरी नहीं दिलाई तो उन्होंने उसे पैसे लौटाने को कहा।  उसने 30 हजार रुपये लौटाए। इसके बाद पैसे देने से मना कर दिया और धमकी देने लगा। बिमला की शिकायत पर फर्श बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया।

शिक्षिका से झपटे 60 हजार रुपये

वहीं फर्श बाजार इलाके में ही एक अन्‍य जगह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका से 60 हजार रुपये झपट लिए। पीड़िता सुनीता (55) की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सुनीता परिवार के साथ शाहदरा के ज्वाला नगर में रहती हैं। वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शुक्रवार दोपहर को वह स्कूल के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में 60 हजार रुपये जमा करने पहुंची थीं। वहां जाकर पता चला कि बैंक में हड़ताल है। इसके बाद वह दूसरे बैंक में जाने लगीं। जब वह विश्वास नगर में 60 फुटा रोड पर पहुंचीं, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और उनका बैग झपटकर भाग गए। पीड़िता ने बताया कि बैग में ही रुपये रखे थे।

Related Articles

Back to top button