सीएम योगी को पत्र: शिवपाल ने गेहूं खरीद में लगाए घूसखोरी के आरोप…
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इटावा व औरैया में गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों जिलों में गेहूं खरीद में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वसूली हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
शिवपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि गेहूं खरीद प्रदेश सरकार की महत्वपू्र्ण योजनाओं में से एक है लेकिन, यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। इटावा व औरैया जिले की सहकारी समितियों के अफसर व सचिव मिलकर क्रय केंद्रों पर किसानों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं। यह किसानों के श्रम व संसाधन की खुली लूट है। उन्होंने कहा कि आज खेती की लागत लगातार बढ़ रही है। बिजली, खाद, बीज व कीटनाशक के दाम आसमान छू रहे हैं। किसानों को होने वाला मुनाफा सीधे दलालों की जेब में जा रहा है। अफसर और बिचौलिये मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिवपाल ने इस मामले में सीएम से सीधे हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।