जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, तलाशी अभियान जारी

आतंकियों ने त्राल क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग की। त्राल के मडूरा गांव में स्थित कैंप में जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए आतंकियों के रात के अंधेरे में कैंप पर यूबीजीएल ग्रेड दागे और गोलियां भी चलाई। सतर्क जवानों ने बिना पल गवाएं जिस ओर से आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, उस पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।

दक्षिण कश्मीर के पुलावामा जिले में त्राल के मडूरा गांव में सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है। रात करीब 12:10 मिनट पर आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया। हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीआरपीएफ ने रात को ही क्षेत्र को घेर लिया था। सेना व स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। तीन महीनों के दौरान में त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह छठा हमला है। इससे पहले तीन सेना कैंप और दो सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला कर चुके हैं। यह हमले मडूरा के अलावा बटगुंड, पंजू, बजवानी क्षेत्र किए गए थे।

Related Articles

Back to top button