दिल्ली एनसीआर

दिल्ली-NCR में बारिश व ओले गिरने के आसार, रहें सावधान

 दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शनिवार को 378 दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। वहीं, 21, 22 और 25 जनवरी को बारिश के भी आसार बन रहे हैं। साथ ही ओले पड़ने की बात भी कही जा रही है। इधर, दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। पीएम 2.5- 261 के स्‍तर पर है वहीं पीएम 10 का स्‍तर 262 पर है।  कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल नौ ट्रेन लेट है।

मौसम में हो सकता है परिवर्तन 

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन आ सकता है। उत्तरी दिशा से नमी वाली हवा दिल्ली में दस्तक देगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस तरह की मौसम की परिस्थिति बनेगी, जिसके बाद दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। इसके अलावा दिल्ली में ओले भी इन दोनों दिनों में पड़ सकते हैं। इसके बाद 25 जनवरी को भी बारिश की संभावना है।

रविवार को बढ़ सकता है प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शनिवार को 378 दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसका कारण है कि रविवार को हवा की रफ्तार कम रहेगी। साथ ही स्मॉग छा सकता है। इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है।

प्रदूषण बढ़ने की आशंका 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रोजेक्ट सफर के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का औसत पीएम 2.5 का स्तर 220 माइक्रो ग्राम क्यूबीक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। इसका सामान्य स्तर 60 एमजीसीएम होता है। वहीं, पीएम 10 का औसत स्तर 369 एमजीसीएम दर्ज हुआ। इसका सामान्य स्तर 100 एमजीसीएम होता है। रविवार को पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 242 एमजीसीएम और पीएम 10 का स्तर बढ़कर 406 पहुंच जाएगा। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि रविवार को हवा की रफ्तार कम होने के कारण वातावरण में मौजूद प्रदूषित कण धुंध के कणों के साथ मिल जाएंगे, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा।

Related Articles

Back to top button