मध्य प्रदेश
मप्र : बोरवेल में गिरे बच्चे को घंटों मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में खुले पड़े बोरवेल (हेंडपंप) के गड्ढे में गिरने के बाद लगभग 7० फुट की गहराई पर फंसे बच्चे को लगभग दो घंटे तक चलेराहत और बचाव कार्य के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।
सिंगरौली के जिलाधिकारी अनुराग चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे करहर गांव में 3 वषीर्य तेज प्रताप खेलते-खेलते खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। इस घटना की खबर जैसे ही प्रशासन तक पहुंची, राहत और बचाव कार्य तेज हो गया।
चौधरी के अनुसार, जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था, उसके समानांतर दूसरा गड्ढा किया गया और बच्चे को लगभग दो घंटे के राहत और बचाव कार्य के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं जिसके खेत में यह बोरवेल है, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।