प्रदेश

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने राजपथ पर महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

 महात्‍मा गांधी की 71वीं पुण्‍यतिथि पर बुधवार को उनके समाधिस्‍थल राजघाट पहुंचकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमणने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी की समाधि पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भी महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा ‘पूज्‍य बापू को उनकी पुण्‍यतिथि पर शत-शत नमन. बापू की पुण्‍यतिथि पर उनके दिखाए रास्‍ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा भी करेंगे. इस स्‍थान पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है.

इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों की प्रतिमाएं भी स्‍थापित की गई हैं. बता दें कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ ये आंदोलन 1930 में चलाया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.’

Related Articles

Back to top button