खबर 50
षटतिला एकादशी, यहां पढ़ें पूजन सामग्री की लिस्ट
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। षटतिला एकादशी गुरुवार,
इस एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है। इस दिन निम्न पूजन सामग्री से इस व्रत का पूजन करना चाहिए। आइए जानें…
षटतिला एकादशी की पूजन सामग्री सूची
• श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
• पुष्प
• पुष्पमाला
• नारियल
• सुपारी
• अनार,
• आंवला,
• लौंग
• बेर
• अन्य ऋतुफल
• धूप
• दीप
• घी
• पंचामृत (दूध (कच्चा दूध), दही, घी, शहद और शक्कर का मिश्रण)
• अक्षत
• तुलसी दल
• चंदन- लाल
• मिष्ठान (तिल से बने हुए)
• गोबर की पिंडीका -108 (तिल तथा कपास मिश्रित)