Main Slideट्रेंडिगदेश

तेजस्वी यादव बोले, ‘भगवान राम कहते हैं चुनाव आने पर याद करती है BJP’

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक रैली में राम मंदिर निर्माण को आधार बनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार में बीजेपी पर एक चुटकुला बहुत मशहूर हो रहा है. उन्होंने चुटकुला सुनाते हुए कहा कि भगवान राम और सीता स्वर्ग में बैठे थे. राम को हिचकी आने पर सीता मैय्या ने हिचकी आने का कारण पूछा. तो भगवान राम ने जवाब दिया कि चुनाव सामने आ गया है, बीजेपी याद कर रही है.   

तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जो लोग सच बोले हैं उन्हें सजा दी जाती है. उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर जवाब देने के बजाय सत्ता में बैठे लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम भूल जाते हैं कि अगर वो ‘चौकीदार’ हैं तो, इस देश की जनता ‘थानेदार’ है. 

Related Articles

Back to top button