प्रदेशमध्य प्रदेश
बालाघाट : ट्रेन के हार्न की आवाज से घबराकर गेटकीपर ट्रेक पर गिरा, मौत
बालाघाट में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रेलवे में कार्यरत गेटकीपर था।
सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन आने की खबर के बाद गेटकीपर रेलवे फाटक को बंद करने गया था। गेटकीपर जब रेलवे फाटक बंद कर लौट रहा था तभी नजदीक आ चुकी ट्रेन ने हार्न बजाया तो गेटकीपर हार्न की आवाज से घबराकर रेलवे ट्रेक पर गिर गया। उसके ट्रेक पर गिरते ही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हादसा रैंजर कॉलेज के गेट पर हुआ और ट्रेन कटंगी से बालाघाट आ रही थी।