Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा, नागालैंड में BJP के साथ NPF

बीजेपी ने त्रिपुरा में वाम दलों का किला ध्वस्त करते हुए शनिवार को आए तीन विधानसभा चुनावों के परिणामों में पूर्वोत्तर में अपना विजय अभियान जारी रखा है. त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनना तय है. त्रिपुरा में माणिक सरकार ने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. वहीं नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है. मेघालय में भी भाजपा गैर-कांग्रेसी दलों को साथ लेकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की शाम में हुई बैठक में यह विश्वास जताया गया कि पार्टी नागालैंड और मेघालय में भी सरकार बनाएगी. बीजेपी ने दावा किया है कि उसे दोनों राज्यों में सहयोगियों के साथ पूर्ण बहुमत है.   

वहीं उत्तर-पूर्व में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी रविवार को देशभर में विजय दिवस मना रही है. विजय दिवस के साथ बीजेपी ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है. लेकिन मेघालय में अब भी पेंच फंसा हुआ है. मेघालय में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि एनपीपी को 19 और बीजेपी को 2 सीटें मिली है. अन्य के खाते में 17 सीट है. कांग्रेस ने देर रात राज्यपाल से मिलकर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहीं बीजेपी भी राज्य में ग़ैर कांग्रेसी सरकार बनाने में जुट गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button